230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाई BMW,चार लोगों की दर्दनाक मौत*
कानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों की जान रफ्तार की वजह से गई. हादसे के वक्त BMW की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी.
मरने वालों की पहचान बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा के रूप में हुई है. कार भोला चला रहे थे.
जानकारी के अनुसार डॉ. आनंद महंगी बाइक और कार के शौकीन थे. हाल में लगभग सवा करोड़ में नई BMW कार खरीदी थी. इसी BMW की सर्विसिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे. कार में सवार चारों फेसबुक लाइव कर कार की स्पीड टेस्ट कर रहे थे. 62-63 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार का कांटा बढ़ते-बढ़ते 230 पर जा पहुंचा. इसी बीच कार एक कंटेनर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार और उसमें सवार लोगों के परखच्चे उड़ गए. किसी का सिर कहीं तो हाथ-पैर कहीं और मिला. वहीं कार का इंजन, चक्का समेत अन्य पार्ट भी अलग-अलग हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां रूट डायवर्ट किया गया है. एक सप्ताह पहले इसी जगह बारिश के कारण सड़क धंस गई थी. इसको रिपेयर तो कर दिया गया, लेकिन रूट अब तक डायवर्ट है. इसी को हादसे का कारण बताया जा रहा है.

