प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी जीत हासिल करेगी: संजीव विजयवर्गीय
रांची: लोकसभा चुनाव परिणाम पर देश के तमाम मीडिया ने सर्वेक्षण कराया और सभी ने एनडीए को बढ़त दिखाया। चार जून यानी मंगलवार तो मतगणना का समय निर्धारित है। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत के प्रति पूरा विश्वास है। वहीं बीजेपी नेता डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय का मानना है कि मंगलवार को मतगणना में बीजेपी को पूरे देश में प्रचंड बहुमत मिलेगी। तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है।
वहीं बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा देश की जनता ने फिर से नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया और कल इसका परिणाम देखने को मिलेगा।देश के गरीब, किसान, युवा, महिला, सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्यार और स्नेह दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 140 करोड लोगों का परिवार जिनका स्नेह और प्यार एक अभिभावक के तौर पर रहता है। एक अभिभावक के तौर पर देश के हर लोगों की चिंता करना, उनके हित में सोचना ,ऐसे प्रधानमंत्री कल तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा और एनडीए गठबंधन 14 में 14 लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री को 13 फूल और एक फल की माला के रूप में झारखंड की जनता को भेंट करेंगे। संसद सेठ ने कल होने वाले मतगणना के निमित कार्यकर्ताओं के साथ पोलिंग बूथ मैनेजमेंट की व्यवस्था की समीक्षा की।

