सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईडी के गवाह को रिहा किए जाने के बाद भाजपा ने हेमंत सरकार को कठघरे में किया खड़ा
रांची: साहिबगंज अवैध खनन मामले में ईड़ी के गवाह जयप्रकाश यादव को झूठे केश में फँसाए जाने व सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सच छिपाने के लिए बेगुनाहों को झूठे केस में फँसाने का कार्य कर रही है। असंवैधानिक तरीक़े से लोगों को धमकाने का कार्य कर रही है। सरकार अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार के केस में बने गवाहों को धमकी दे रही है। राज्य सरकार सच सामने नहीं आने देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अवैध खनन मामले में साहिबगंज के जयप्रकाश यादव उर्फ़ मुंगेरी यादव को झूठे केस में फँसाकर सीसीए एक्ट लगाया गया और बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिहा किया गया यह दर्शाता है कि हेमंत सरकार नैतिकता खो चुकी है। ईड़ी के गवाह को इसलिए दबाया जा रहा है ताकि सरकार की भ्रष्टाचार उजागर ना हो सके। भ्रष्ट लोगों को सरकार बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अपरोक्ष रूप से यह सरकार भ्रष्ट लोगों के लिए भ्रष्ट लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है।
श्री सिन्हा ने कहा कि साहिबगंज का मामला तो मात्र एक उदाहरण है प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा है। कई लोगों को फर्जी केस में फँसाकर जेल में डाल दिया गया है। सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वालों को झूठे केस में फँसाया जा रहा है।

