नियोजन नीति की मांग को लेकर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवें और आखिरी दिन भी भाजपा विधायकों का सदन के अंदर और बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। भाजपा विधायक पोस्टर बैनर में लिखे नियोजन नीति लागू करो,युवाओं को ठगना बंद करो सहित कई मुद्दे का स्लोगन लिखे तखियां लेकर प्रदर्शन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जन मुद्दों को सदन के अंदर चर्चा करवाने के बचती है। जनता के मुद्दे को सदन में उठाने पर सदन से उन विधायकों को निलाबित कर दिया जाता है। प्रत्येक साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा करने वाली हेमंत सोरेन की सरकार अबतक चार सालों में मात्र चार हजार लोगों को नौकरी से पाई है। यही नहीं अबतक स्थानीय नियोजन नीति नहीं बना पाई है। यह सरकार युवा विरोधी है।