भाजपा नेत्री सीमा राय ने बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया
रांची: भाजपा नेत्री सीमा राय ने ठाकुरगांव नया बगीचा में बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग किया। साथ ही उन्होंने अपने हाथों से ईट दान किया। इसके अलावा उन्होंने बुढ़मू प्रखंड के बेरवारी गांव में कलश यात्रा में शामिल हुईं। मौके उन्होंने कलश यात्रा में शामिल होने वाली श्रद्धालुओं के बीच जय माता दी के नारे लगा कर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि धर्म और अच्छे कर्म करने से ही मनुष्य का नाम होता है।
गरीबों की सेवा करिए,जरूरतमंदों की मदद और बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।

