26 जनवरी को बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में भाजपा नेत्री आशा लकड़ा करेंगी झंडोत्तोलन
रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में बुधवार को जयन्त झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जनवरी को समिति के कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉo आशा लाकड़ा संगठन सचिव भाजपा एवं निवर्तमान उप महापौर, संजीव विजयवर्गीय जी रांची नगर निगम, रांची मुख्य अतिथि रहेंगे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे कार्यालय प्रांगण में किया जाएगा। आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा महासचिव मृत्युंजय झा, पूर्णेंदु ठाकुर, संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ पंकज राय अशोक पांडेय, अनूप कुमार झा, रमेश भारती भानु कच्छप, पवन कुमार सोनी आदि मौजूद थे।

