जामताड़ा विधायक के जेल से बाहर निकलने की खुशी में कांग्रेसियों ने फोड़ा पटाखा

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के जेल से निकलने की सूचना मिलते ही जामताड़ा जिले के कांग्रेसियों ने जामताड़ा के सुभाष चौक पर खुशी का इजहार करते हुए फटाका फोड़ा एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। बता दें कि शनिवार शाम के लगभग 5:00 बजे जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी कोलकाता जेल से बाहर निकल गए हैं। इस खुशी में जामताड़ा के कांग्रेसी नेता गन विनोद क्षत्रिय एवं मोहम्मद इरशादुउल आरसी के नेतृत्व में फटाका छोड़कर खुशियां मनाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम लगभग 5:00 बजे जामताड़ा विधायक ही सिर्फ जेल से निकले हैं। बाकी दो विधायक एवं अन्य दो अभी जेल में ही है।उन लोगों का कागजी प्रक्रिया होने में विलंब हो गया ।जिस कारण बाकी चार लोग सोमवार को जेल से बाहर निकल पाएंगे।
बता दें कि तीन विधायक सहित दो अन्य लोग कोर्ट ने 17 अगस्त को बेल दे दिया था ।बीच में छुट्टी रहने के कारण इन लोगों को जेल से बाहर निकलने में विलंब हुआ। आपको मालूम होगा कि झारखंड कांग्रेस के निलंबित तीन विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को बीते 30 जुलाई को बंगाल के हावड़ा जिला के पुलिस ने केस के साथ गिरफ्तार किया था ।इस मामले में जेल में बंद 3 विधायक समेत पांच लोग कोलकाता हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। साथ ही अदालत ने यह शर्त रखी है ।तीनों विधायकों को पासपोर्ट जमा करना होगा ,साथ ही 3 महीने तक कोलकाता में ही रहना है ।और प्रत्येक सप्ताह संबंधित सीआईडी दफ्तर में हाजिरी देना है। आगे जामताड़ा के कांग्रेसी नेता गण में काफी खुशी देखी गई। लोग इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए दिखे। साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ,आखिर सत्य की विजय हुई है। आगे इरशादुल ने कहा कि इरफान अंसारी को कांग्रेस पार्टी के ही विधायक अनूप सिंह एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही फसाया है विधायक की चमता लाने के बाद रणनीति तैयार की जाएगी आगे विनोद क्षत्रिय ने कहा कि हम लोग अदालत के न्याय को सम्मान करते हैं अजीत आखिर जामताड़ा विधायक को न्याय जरूर मिलेगा और दूध का दूध पानी का पानी सबको नजर आएगा। मौके पर युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विनोद क्षत्रिय ,कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इरशाद आरसी, अभय पांडेय, ब्लू चक्रवर्ती , कयूम अंसारी, इमरान अंसारी, सूरज कुमार, इकराम अंसारी, चिराउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *