भाजपा ने डुमरी उपचुनाव में जीत का किया दावा, कहा हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने दिया जवाब
रांची: डुमरी उपचुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एन डी ए प्रत्याशी के प्रबल जीत का दावा किया है। चुनाव के बाद प्रेस वार्ता कर राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने डुमरी की जानता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि डुमरी की जनता हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ और लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अपनी जन भागीदारी सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि 75 फ़ीसदी मतदान संकेत है कि आम लोगों ने हेमंत सरकार के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक मतदान किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के वादाखिलाफ़ी के ख़िलाफ़ जनता आंदोलित है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने डुमरी उपचुनाव में लोकतंत्र को तार तार करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त था किंतु डरी सहमी हुई हेमंत सरकार ने चुनाव प्रचार प्रभावित करने के इरादे से मेरे और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कमरे में छापेमारी करवाई जबकि जेएमएम, कांग्रेस और राजद के नेता कार्यकर्ता खुले आम पैसे बाँटते रहे। उनपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। बावजूद जनबल के आगे धनबल कमजोर हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं को ग़लत तरीक़े से गिरफ़्तार किया गया। मारपीट की गई। मारपीट करने वाले भोला सिंह और उनके बेटे के ख़िलाफ़ अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी को भरपूर समर्थन मिला है, वह भारी मतों से चुनाव जीत रही है।
इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा उपस्थित थें।