पतरातू में भाजपा ने मनाई बाबा साहेब की जयंती
पतरातू :सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कमेटी की ओर से जिला मंत्री संजय रजक की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम के उपस्थिति में बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पीटीपीएस में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद उन मांगड़ी पंचायत किसी सिरकोनी में दलित मोहल्ला में भी बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पूर्व विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि हम लोगों को राजनीतिक लोकतंत्र के साथ सामाजिक लोकतंत्र को भी स्थापित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक लोकतंत्र का अर्थ है स्वतंत्रता, समानता और बंधुतायुक्त जीवन पद्धति। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के जीवनी को पढ़कर उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा और विश्व विजेता बनेगा। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद राम, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप गंजू, अजय रजक, रणधीर कपूर, रमेश कुमार, शंकर करमाली मनीष कुमार, संतोष कुमार, दिलीप आदि मौजूद थे।

