सरहुल महोत्सव के शोभायात्रा में भाजपा प्रत्याशी शमीर उरांव हुए शामिल
लोहरदगा: प्रकृति पर्व सरहुल के शुभ अवसर पर लोहरदगा लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सरहुल जुलुस में सरहुल उत्सव में सरहुल समारोह में लोहरदगा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव शामिल हुए। आदिवासी संस्कृति का प्रतीक नृत्य गान मांदर के धुनों पर सभी के साथ सरहुल पर्व मनाया और साथ ही कैसे अपने प्रकृति की पूजा करें कैसे अपने संस्कृति का संरक्षण करें इस विषय पर लोगों को संदेश भी दिया। समाज के सभी लोगो के साथ मिलकर बात करते हुए पूरे हर्ष और उल्लास के साथ सरहुल पर्व मनाने विभिन्न जगहों पर समीरा उरांव शामिल हुए । साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार और धूमधाम से इस प्रकृति पर्व को मनाएंगे और मेरा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय स्तर पर सरहुल पर्व को और मजबूत स्थान मिले और इस पर्व का जहां-जहां विस्तार हो सके वहा हम करेंगे । यह जनजाति समाज प्राचीन काल से ही प्रकृति पूजा जल,जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए करता आ रहा हैं जब कोई समय घड़ी नहीं होता था तो जनजाति समाज प्रकृति पूजा करके आने वाले समय को बताने का काम हम जनजाति समाज ही किया करते थे तो इन चीजों को हमें नई पीढ़ी को भी बताना होगा की अपने समाज और संस्कृति की पूजा कैसे की जाती है।