लोहरदगा सीट पर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने किया नामांकन
लोहरदगा: भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव ने बुधवार को गुमला समाहरणालय जाकर नामांकन दाखिल किया। मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद समीर उरांव समेत सभी नेता गुमला के करौंदी स्थित बगीचा मेलाटांड़ में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे हैं।जहां पार्टी समीर उरांव के पक्ष में वोट मांगेगी। नामांकन से पहले समीर उरांव गुमला के डुमरी स्थित टांगीनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद ककड़ोलता स्थित सिरासीता धाम नाला में मत्था टेका।

