मध्यप्रदेश के इन शहरों में मिल रहा रेंट पर बाइक और कार,पर्यटक ले रहे हैं इसका लाभ 
भोपाल : पर्यटन क्षेत्रों में यदि बाइक रेंट पर मिल जाए और पर्यटकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ती है.साथ ही मनमाने टेक्सी किराया से भी मुक्ति मिलती है. वहीं मध्यप्रदेश में पर्यटकों के लिए रेंट पर बाइक लेने की सुविधा बहाल किया गया है.विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट समेत बरगी डेम, चौंसठ योगनी समेत कई अन्य पर्यटन स्थल देखने के लिए रोजाना सैकड़़ों पर्यटक शहर आते हैं। वे किराए से टैक्सी लेते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में यदि कोई पर्यटक अकेला शहर आया, तो उसे भी इतने की ही चपत लगती है। लेकिन, सेल्फ राइड बाइक और सेल्फ ड्राइव कार मिलने से पर्यटकों को आर्थिक रूप से भी फायदा हो रहा है। बाहर से आने वाले व्यापारियों, पर्यटकों और छात्र छात्राओं के लिए साबित हो रही उपयोगी
शहर में कई शैक्षणिक संस्थान हैं, इसके अलावा सेना के कई बड़े संस्थानों के साथ ही आयुध निर्माणियां भी हैं। इसके अलावा शहर महाकौशल का सबसे बड़ा बाजार भी है। रोजाना हजारों की संख्या में इन संस्थानों से जुड़े कामों से भी लोग शहर आते हैं, ऐसे में उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी समस्या होती है। उक्त लोगों के लिए यह सुविधा काफी कारगर साबित हो रही है। रेंटल कार और बाइक देने का काम करने वालों ने वाहनों में जीपीएस लगवाया है। इससे वाहन जहां भी आता जाता है, इसकी पूरी जानकारी संचालक को होती है। वाहन निर्धारित घंटो के आधार पर रेंट पर दिया जाता है।