बिहार के जल संसाधन मंत्री ने कहा , सीएम नीतीश नहीं जाएंगे राज्यसभा
पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने के अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। सूबे के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि नीतीश कुमार को बिहार की सेवा का जनादेश मिला है और वे सीएम के रूप में कार्यकाल जारी रखेंगे। वे कहीं नहीं जा रहे हैं। वहीं नीतीश के राज्यसभा जाने की खबर को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी अफवाह बताया है। संजय कुमार झा ने ट्वीट में लिखा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा थे। लोगों ने इसी आधार पर वोट किया और उन्हें सत्ता में लाए। उनमें लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता और बिहार को बदलने की क्षमता है। मंत्री ने अपील की है कि इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहें। इससे किसी को कुछ हासिल नहीं होने वाला।
क्यों चर्चा में आई थी राज्यसभा जाने की बात
दरअसल मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों कहा था कि वे विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। केवल राज्यसभा के सदस्य नहीं रहे हैं। उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके बाद उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने तक की बातें फैलने लगी।