बिहारी बाबू सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को लोकसभा सांसद और भारतीय अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी । इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने झारखंड राज्य में फिल्मों के निर्माण एवं शूटिंग की संभावनाएं, स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने समेत कई विषयों पर चर्चा की।

