जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी व मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

रांची: परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्रीकांत यशवंत विसपूर्त की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के सभी कार्यों के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित सभी 18 कोषांगों के वरीय, प्रभारी सहायक पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीआरडीए, खूंटी के सभागार में किया गया। मौके पर सभी को निर्देशित किया गया कि कोषांगों के कार्यों को सफलता के साथ संचालन हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। इस दौरान सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों को आगामी  लोकसभा चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
परियोजना निदेशक, आईटीडीए ने कहा कि सभी कोषांगों को अपासी सहयोग एवं जानकारियों का साझा कर अपने कार्य का निष्पादन करना करना होगा। उन्होंने कहा कि कोषांग के वरीय पदाधिकारी को चाहिए कि कार्य निष्पादन में त्रुटि की संभावना ना रहे।  अलग-अलग कोषांगों के कार्य एवं दायित्वों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि आवश्यक समानों एवं संसाधनों की सूची उपलब्ध कराया जाय ताकि ससमय व्यवस्था मुहैया कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि जरुरत के अनुसार कोषांगों के अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाएगी। मतदान के दौरान पोस्टल वोटिंग कराने का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है। इस कार्य को सावधानी के साथ निष्पादन कराया जाना चाहिए ताकि कोई भी मतदानकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित ना रहे। गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित कोषांगों में अपने दायित्वों का उचित निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सूचना प्रौद्योगिकी कोषांग, ईडीसी सह पोस्टल बैलॉट कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता – विधि व्यवस्था-नियंत्रण कोषांग, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत कोषांग, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, न्यायाचार प्रोटोकॉल कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, स्वीप कोषांग, कर्मी कल्याण कोषांग, मेडिकल कोषांग एवं निर्वाची पदाधिकारी कोषांग के वरीय, प्रभारी व सहायक पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *