एक्शन में बिहार सरकारः पटना के सोन दियारा से 32 अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार
पटनाः बिहार सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। अवैध बालू खनन मामले में एसटीएफ ने पटना के बिहटा स्थित अमनाबाद के सोन दियारा इलाके में छापेमारी कर एक साथ 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से राइफल, 21 गोलियां, 12 जेसीबी मशीन, आठ बाइक और 22 मोबाइल फोन जब्त किए नए हैं। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार ये अपराधी भोजपुर के कोइलवर और पटना के बिहटा व मनेर इलाके में हथियार के बल पर अवैध खनन करते थे और रंगदारी भी वसूलते थे। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
खान एवं भू-तत्व विभाग ने स्पेशल ब्रांच की मदद से कुछ बड़े अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत स्पेशल ब्रांच ने अवैध बालू कारोबारियों की एक सूची बनाई है।