बिहार के डीजी अरविंद पाण्डेय ने बाबा बागेश्वर के लिए Z+ सुरक्षा मांगी

पटना : जहां एक और बिहार में महागठबंधन जदयू और राजद के बड़े नेता बागेश्वर बाबा प. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के एक बड़े IPS अधिकारी ने बाबा बागेश्वर को Z+ सुरक्षा देने की की है। ये हैं बिहार के डीजी (महानिदेशक) नागरिक सुरक्षा अरविंद पाण्डेय।
IAS अरविंद पाण्डेय ने ट्वीट कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए Z+ सुरक्षा की मांग की है। यह सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय देता है। इससे राज्य सरकार को लेना-देना नहीं है। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के लिए सुरक्षा की मांग के बाद अरविंद पांडेय राज्य सरकार का कोपभाजन सकते हैं।पाण्डेय ने प. धीरेंद्र शास्त्री से संबंधित दो ट्वीट भी किए हैं। पहले ट्वीट में लिखा है- देश में Z+ सुरक्षा की सर्वाधिक आवश्यकता बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को है। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा-पंडित धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके बावजूद उन्हें Z+ की जरूरत इसलिए है, क्योंकि यह व्यक्ति को सुरक्षा तो देती ही है, साथ ही किसी संभावित खतरे में जनता की रक्षा का भी माध्यम बनती है। पाण्डेय ने धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में फेसबुक पर भी भक्ति पोस्ट भी लिखा है।
मूलत: यूपी निवासी और धार्मिक स्वभाव के हैं
धार्मिक स्वभाव के वर्ष 1988 बैच के IPS अरविंद पाण्डेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के विंध्याचल के निवासी हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्विविद्यालय से पढ़ाई की है। वे भजन भी गाते हैं। उन्होंने दो फिल्मों में अभिनय भी किया है। इसके अलावा वे पुस्तकें भी लिखते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *