बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप और 1 लाख रूपए

पटना : BSEB इंटर के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले सालों की अपेक्षा काफी बेहतर रहा है। परीक्षा में 83 फीसदी परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने टॉप किया है। कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक के बीच बराबरी रही है। दोनों ने ही 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया है। इसके अलावा, कला स्ट्रीम में मोहद्दिसा ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को बंपर तोहफे दिए जाएंगे।
बोर्ड अब तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स को एक लाख रुपये, एक किंडल और लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं, सभी स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 75000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप दिया जाएगा। हालांकि, तीसरे टॉपर्स को 50,000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप दिया जाएगा। सभी स्ट्रीम के चौथे, पांचवें और छठे टॉपर्स को 15000 रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *