हीरो मोटरकॉर्प के हेड पवन मुंजाल पर आइटी का बड़ा एक्शन, दिल्ली-गुरुग्राम समेत कई ठिकानों पर छापा

दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर इनकम टैक्स की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. आयकर विभाग संदिग्ध टैक्स चोरी को लेकर हीरो मोटोकॉर्प के मुखिया पवन मुंजाल और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर स्थित पवन मुंजाल के कार्यालयों और आवासीय परिसरों में छापेमारी जारी है.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों की एक टीम कंपनी और प्रमोटरों के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यावसायिक लेनदेन की जांच कर रही है. आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल के अलग-अलग परिसरों में तलाशी ली जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के दो दर्जन से अधिक परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. टैक्स चोरी के संदेह पर तलाशी और जब्ती कार्रवाई हो रही है.
हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की बिक्री की थी. फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही थी. पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 3,38,454 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 4,63,723 इकाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *