बीपीएससी पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा,हर कैंडिडेट से 8 से 10 लाख रुपए लिए जाने की पुष्टि
पटना :बीपीएससी पेपर लीक में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.इसमें स्टूडेंट से सफलता दिलाने के नाम पर 8 से दस लाख रूपये की वसूली की गई थी. मामले में ईओयू ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके लिए पूरी तरह से एक संगठित गिरोह काम कर रहा था। साथ ही इनके पास कई बैंक अकाउंट्स थे जिन्हें भी सीज कर लिया है। ईओयू ने इस मामले में छात्र नेता दिलीप और आईएएस अधिकारी को प्रश्न पत्र भेजने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया है।
ADG के अनुसार गिरफ्तार किए कए सभी लोगों से लंबी पूछताछ की गई है। इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहां से पेपर चोरी करने के कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर कैश की बरामदगी भी की गई है। गिरोह के सदस्यों से पूछताछ और छापेमारी के दौरान इनके कई बैंक अकाउंट्स का पता चला है। इन्हीं बैंक खातों में डील के अनुसार कैंडिडेट्स से रुपए लिए जाते थे। ईओयू की जांच में पता चला है कि इन खातों से लाखो रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। फिलहाल EOU हर खाते की गहनता से जांच कर रही है। पैसा डालने वालों की भी जांच की जा रही है।

