श्री गणेश पूजा समिति डोरंडा का भूमि पूजन संपन्न
रांची: श्री गणेश पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा मे भव्य पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा के आयोजन हेतु समिति का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसमती से नवीन मलोहत्रा को अध्यक्ष अमित गुप्ता को महामंत्री एवं बाबू सोना दास को कोषाध्यक्ष चुना गया।

साथ ही संरक्षक शंभू गुप्ता रोहित शारदा, सरदार बबलू सिंह बनाए गए। 7 सितंबर को पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। पांच दिवसीय इस पूजा के आयोजन में बच्चों के लिए डांस कंपटीशन भंडारा डांडिया एवं अन्य कार्यक्रम समिति के द्वारा इन पांच दिनों में आयोजित किए जाएंगे। भूमि पूजन का कार्यक्रम पुरोहित संतोष के द्वारा संपन्न कराया गया भूमि पूजन में मुख्य रूप से समिति के सरदार बबलू सिंह,बिट्टू घोष, टोटन घोष,बीनू सिंह,रीता तमांग,अजय घोष, विक्की वर्मा, सहित मनसा पूजा समिति की महिलाएं सम्मिलित हुई।

