भोक्ता समाज ने ग्राम -कारो में सरना धर्म यात्रा का स्वागत किया
।
संवाददाता
दुलमी।दुलमी प्रखंड के करो गांव में रविन्द्र भोगता के अगुवाई में यात्रा को गांव में भ्रमण कराते हुए गांव के अखरा में सभी ग्रामीण एकजुट हुए ओर यात्रा कर रहे यात्रीगण को भव्य स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे (केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना सभा जय सरना ट्रस्ट)के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु श्री कृष्णा उरांव ने गांव में अपार खुशी जताई ओर कहा कि जिस समाज को किसी कारण से अभिन्न अंग में रखा गया था, वह अब अनुसुचित जाति से पुनः झारखंड में विधानसभा से अनुसुचित जनजाति में शामिल किया गया है, जो अब आदिवासी समाज का एक अंग है। वहीं केंद्रीय सचिव धरम अगुआ सुश्री किरण मुंडा ने भी कहा कि यात्रा ( धर्मअड्डा पथलकुदुवा सरना स्थल) के प्रखंड -कटकमसांडी जिला -हजारीबाग से06/04/2022 15 दिनों के लिए मेरे अगुवाई में निकाला गया है। आदिवासी समाज को जागना होगा सरना धर्म यात्रा के माध्यम से सिर्फ संदेश ही नहीं उलगुलान है हमारा
यदि आदिवासी समाज को नई दिशा देना है इस आधुनिक युग में तो शिक्षित होकर जागरूक होना होगा एकजुट रहना होगा गांव को खड़ा होगा तभी बदलेगा और संवरेगा आदिवासी समाज का भविष्य । सभी ने मिलकर अखरा में आदिवासी संस्कृति झारखंडी ढो़ल- मांदर, नगाड़ा के साथ नाच-गाकर स्विकार किया कि ओर संकल्प लिया की हम एक हैं न छोटा है कोई न बड़ा हम सब एक सम्मान है यात्रा का सातवां दिनसात समुंदर पार ।
मौके पर पहान चंद्रमोहन गंझू, दशरथ भोक्ता आदि कई लोग शामिल थे।

