भोजपुर पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को किया जप्त
अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा):भोजपुर पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।जहां की शराब लगे ट्रक को पुलिस ने जप्त किया है।जी हां! भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा से पटना की ओर शराब तस्करों के द्वारा एक ट्रक से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन शराब की बरामदगी व इसमें संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर एसपी द्वारा तत्काल टीम गठित किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोईलवर समेत सशस्त्र बलों की एक टीम का गठन किया गया। वहीं गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु जब एनएच 922 पर मनमोहन होटल के पास टीम पहुंची।जहां टीम ने एक केसरिया रंग की ट्रक को रोकने का इशारा किया। तो ट्रक चालक द्वारा गाड़ी को रोका गया। ट्रक के रुकते ही ट्रक के चालक व खलासी भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।विधिवत तलाशी के क्रम में ट्रक से विभिन्न ब्रांड के 4092 बोतल शराब जप्त किए गए ।जिसमें कि प्रत्येक बोतल में 750 एमएल का कुल 3069 लीटर। और 375 एमएल का कुल 888 बोतल। जिसमें 333 लीटर अंग्रेजी 3402 लीटर शरण जप्त किया गया। इस संदर्भ में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में राजा कुमार पिता रामप्रवेश सिंह गनियारी थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर एवं गोलू कुमार पिता महेंद्र महतो बेलागढ़ चौक द्वारका लेन थाना बेला जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इस संदर्भ में अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दी।