चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति में भजन संध्या का आयोजन
रांची: राजधानी रांची में दुर्गा उत्सव के दौरान षष्टि तिथि को शहर का बहुचर्चित पूजा पंडाल में एक चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति अविस्मरणीय भजन संध्या का आयोजन किया। इस भजन संध्या में बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका निशा उपाध्याय, प्रियंका सिंह, शिवकुमार विक्कू,साथ ही बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आए युवा प्रतिष्ठित गायक गजेंद्र प्रताप सिंह अपने साथी कलाकार के साथ उपस्थित श्रोताओं को अपने भजन के माध्यम से मंत्र मुक्त कर दिया। मां भवानी के दर्शनार्थ आये श्रद्धालु को इस बार एक नई परंपरा देखने को मिला चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित सभी सदस्यों के द्वारा इस बार भजन संध्या का आयोजन को लोगों ने काफी सराहा। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा क्लब सभी वरिय पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा क्लब के अध्यक्ष रमेश सिंह एवं बिहार से आये अतिथि युवाओं में लोकप्रिय नेता युवराज सुधीर सिंह को विशालकाय माला पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सह्रदय सम्मानित भी किया गया।
वही आगंतुक गायको के द्वारा मां भवानी और बाबा भोले की महिमा पर आधारित भजन श्रोताओं के बीच आंतरिक शक्ति जागृत करने का माध्यम बना वैसे तो चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल इस वर्ष सनातन संस्कृति की झलक के साथ देशभक्ति का जज्बा का सामंजस्य शहर वासियों को अपनी और लगातार आकर्षित करता दिख रहा है और इस बात का अंदाजा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए श्रोता सहित पूजा पंडाल में उमडे भीड़ से लगाया जा सकता है। नवरात्रि के मा सप्तमी के अवसर पर बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर बनारस से आए पुरोहितों के द्वारा किया जाना है। जिसका नजर काफी मनोरम होने वाला है।

