भागलपुर पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
भागलपुर। भागलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। गोराडीह थाना क्षेत्र के डहरपुर ग्राम स्थित मोहम्मद साहब के घर में पुलिस ने छापेमारी की। इस के दौरान मोहम्मद के घर से एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए गए । इसके अलावा तीन 315 बोर की गोली, पांच बाडी, चार छेनी, रेती, आरी, लोहे का एक बोर, सोम वाला पत्थर, छह बरमा, दो सुम्मी, सरसी, प्लास, दो हथौड़ी, पेचकस, हैैंड ड्रिल, ग्राइंडर मशीन, लोहा लगा बेंट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मोहम्मद साहब मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

