श्योर सक्सेस के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन बरकरार
खूंटी: झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा आयोजित मैट्रिक के परीक्षा में श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू का प्रदर्शन इस वर्ष भी सराहनीय रहा। संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित कर सभी टॉपर छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टाप 5 में अपनी जगह बनाई। सभी छात्र सुदूर ग्रामीण इलाकों से आते हैं जिनमे संस्थान की छात्रा रूबी कुमारी एवं आयशा खातून ने 408(81.60%) अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से कोचिंग टॉपर किया। साथ ही अनम खान(76.20%)आकांक्षा कुमारी(76.00%) क्रिस्टीना हुन्नी पूर्ति (72.80%)एवं सूरज कुमार(71.80%) ने बेहतर प्रदर्शन कर टॉप फाइव ने अपनी जगह बनाई।। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखें साथ ही अपने प्रदर्शन से अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें । उन्होंने कम अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को कहा अंक किसी के प्रतिभा का मापदंड की कसौटी नहीं है इसलिए अपने अंको से निराश ना होकर आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर रहें ।मौके पर सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षिका रिया एवं पार्वती मौजूद थे।