राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों पर डीसी- एसपी ने संयुक्त रूप ब्रीफ कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी

खूंटी: बिरसा कॉलेज स्टेडियम में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संयुक्त रूप ब्रीफ कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए उपायुक्त ने सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को कार्यक्रम के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने, प्रतिनियुक्ति स्थल एवं स्थल पर किए जाने वाले कार्यों को अच्छी तरह से समझ लेने का निर्देश दिया वही अलग-अलग प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को उपायुक्त ने बिना वैद्य पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना देने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दिन भीड़ भाड़ होने के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया वही उन्होंने ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि को अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *