चुनाव जीतने के पूर्व अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए पसीना बहा रहे हैं प्रत्याशी
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना और अपने प्रस्तावक समर्थक के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए कार्यालयों का लगा पसीना बहा रहे हैं। जिसको लेकर नगर निगम कार्यालय में काफी भीड़ देखी जा रही है। चुनाव मैदान में कूदने से प्रत्याशी नामांकन में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रमाणपत्रों को सुव्यवस्थित कर रहे है। नगर निगम के वार्ड संख्या 15 के वार्ड पर्षद प्रत्याशी नीरज सोनी ने बताया कि वे स्वयं, समर्थक एवं प्रस्तावकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने कार्यालय पहुंचे हैं। भीड़ से बचने के लिए हम पहले हि अपना कागजात व्यवस्थित करा रहे हैं। जिससे चुनाव कोई परेशानी नहीं हो। नगर निगम आयुक्त ने बताया है, बेतिया में प्रत्याशियों को विशेष सुविधा दी गई है। जिससे कोई भी प्रत्याशी अधिक परेशान नहीं हो। अनापत्ति प्रमाण पत्र छोड़कर और कोई अन्य कागजात व्यवस्थित किया रहा है। शेष प्रमाण पत्र के लिए डीडीसी कार्यालय में व्यवस्था की गई है। जानकारी के आभाव में बहुत से प्रत्याशी इधर-उधर घूम रहे हैं, जिनको निगम कार्यालय से सही तथ्यों की जानकारी नहीं है। वैसे व्यक्ति कार्यालय से संपर्क स्थापित करें।