ईडी कार्यालय जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन मीडिया से हुए रू ब रू ,कहा-मेरे ऊपर लगे आरोप का आधार कैसे बना यह समझ से है परे

रांची: अवैध माइंस लीज माइंस मामले में आखिर कर सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय के सामने पेश होना पड़ा।

फिलहाल वे ईडी कार्यालय के अंदर हैं और ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं ईडी कार्यालय के बड़ी संख्या में मीडिया और झामुमो समर्थक खड़े हैं।
ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री कांके स्थित सीएमओ कार्यालय में मीडिया से रू ब रू हुए।
उन्होंने कहा कि  ईडी को एक पत्र पहले भेजा है किस तरीके से 1000 करोड़ का घोटाला के बारे में नोटिस आया है.

लाल घेरे में गाड़ी में सवार सीएम ईडी दफ्तर जाते हुए

पूरे राज्य में स्टोन चिप्स ₹1000 मूल्य की  नहीं होती है. आरोप का आधार कैसे बना कैसे नहीं बना यह समझ से परे है.  उन्होंने कहा कि  जो आरोप लगे हैं वह कहीं से भी संभव प्रतीत नहीं होता. उन्हें लगता है कि कहीं ना कहीं एजेंसियों को पूरे विस्तृत जांच पड़ता है करने के उपरांत किसी ठोस निर्णय पर दोष लगाना चाहिए.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वह ईडी दफ्तर जा रहे हैं. उनके हर सवालों का जवाब देंगे. पहले भी लिखित रूप से जवाब भेज दिया है.राज्य में अवैध माइनिंग की जांच ईडी कर रही है इस संबंध में एक पत्र ईडी को भेज है. सीएम हूं, एक संवैधानिक पद पर हूं. ऐसा लगता है कि मैं देश छोड़कर भागनेवाला हूं, केवल व्यवसायी ही देश छोड़कर भागे हैं कोई राजनेता नहीं. सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र है. विपक्ष सरकार बनने के बाद से ही सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल को भी लपेटा. कहा कि राज्यपाल का चिट्ठी नहीं खुल रही है. वह भी राजनीति कर रहे हैं.  सीएम प्रेसवार्ता कर सीधे ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए। सीएमओ कार्यालय में खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप,मंत्री मिथिलेश ठाकुर,जगरनाथ महतो,सुप्रियो भट्टाचार्य,बिनोद पाण्डे सहित कई नेता मौजूद थे।
ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया और पुलिस कर्मी जमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *