बीडीओ और उप प्रमुख ने किया मुरहू स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण,दिए निर्देश
खूंटी : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और मुरहू के उपप्रमुख अरुण साबु ने बुधवार को मुरहू स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।मोके पर उप प्रमुख ने नवजात शिशु को देखा और उसकी माँ से अस्पताल प्रबंधन से मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली .महिला मरीज ने सुविधा मिलने कि बातें कही. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रोस्टर के3 जांच की और डॉक्टर की उपस्थिति और रोगी पंजी की जांच की । स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर डॉक्टर बरला और डॉक्टर अमित उपस्थित पाय गए । दवा की पंजी और उसके रख रखाव की भी जांच किया गया। अस्पताल की साफ सफाई संतोषजनक पाई गई .जबकि भवन के सामने एक पुरानी कंडम एम्बुलेंस को वहां से अन्यत्र हटाने की बात उप प्रमुख ने प्रबंधन से कहा।

