बसन्ती देवी ने भरा नामांकन पर्चा
रजरप्पा : चितरपुर प्रखंड के बोरोबिंग पंचायत से मुखिया पद के लिए बसन्ती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों संग चितरपुर अंचल कार्यालय पहुंचे। नामांकन के बाद बसन्ती देवी को समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जनता साथ देती है तो मैं जनता के भरोसे में खरी उतरूंगी साथ ही पंचायत का चहुमुखी विकास करूंगी।मौके पर चित्रगुप्त महतो ,लक्ष्मण महतो ,लुमनाथ महतो ,पिंटू महतो ,शतीश महतो ,भोला कुमार महतो ,मनोज कुमार,विकाश कुमार सहित कई महिलाएं और लोग मौजूद थे।

