बड़कागांव पुलिस ने तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जप्त
बड़कागांव : देशभर सहित राज्य के सभी हिस्सों में बालू खनन को लेकर एनजीटी व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी के नियम प्रभावी होने से नदियों से बालू का उठाव व निकासी पुर्ण रुप से प्रतिबंध है।
इसके बावजूद रोजाना नदियों से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर कारोबार किया जा रहा है। जिसे लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बड़ी कार्रवाई की है।छापेमारी में बड़कागांव थाना क्षेत्र के भगवानबागी से पुलिस द्वारा तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया। कारवाई के लिए खनन विभाग को प्रेषित करने की प्रक्रिया जारी थी। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि एनजीटी के नियम प्रभावी है और 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का उठाव पुर्णतः गैर कानूनी है। कानून का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

