बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध : आशीष पाण्डेय
रांची: बैंक और महाराष्ट्र के एक्सक्यूटीव डायरेक्टर आशीष पाण्डेय ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना हमारा उद्देश्य है।
वे गुरुवार को स्थानीय रेडिशन ब्लू होटल में क्रेडिट आउट रिच प्रोग्राम में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 286 ब्रांच है। वहीं झारखंड में 17 से बढ़कर 31 ब्रांच करने की योजना है। रामगढ़ में नया खोला गया है और रांची में सात ब्रांच खोलना है। साथ ही झारखंड में अंचल कार्यालय खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र सभी वर्गों को लेकर आगे बढ़ रहा है। प्रॉफिट के मामले में हर क्वार्टरली पांच सौ करोड़ का है। साढ़े तीन करोड़ ग्राहकों का खाता है। सरकार के अलावा बड़े बड़े कॉरपोरेट घराने के खाते हैं। 26 प्रतिशत क्रेडिट ग्रोथ है। हम बैंक ऑफ महाराष्ट्र की टीम आपस में यही बात करते हैं कि हमको अपने से कंपटीशन है और हर बार बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करते हैं। झारखंड में तीन हजार करोड़ का व्यवसाय पूरा करेंगे। सीडी रेसियों को बढ़ाना है।
स्थानीय ब्रांच मैनेजर हरिशंकर वत्स ने कहा कि हमारे जितने भी ग्राहक हैं उनको डिजिटल से जोड़ने के लिए नए प्लेटफार्म ला रहे हैं। हमारी डिजिटल सेवा बेहतर है।
प्रेसवार्ता में एक्सक्यूटीव डायरेक्टर आशीष पाण्डेय ने साइबर फ्रॉड के बारे में भी बताया। कहा कि अपना कोई भी पासवर्ड या अपना पर्सनल जानकारी नहीं दें। फोन पर आए प्रलोभन में ध्यान नहीं दें। बैंक ऑफ महाराष्ट्र समय समय पर अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाती है।

