बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा, सरकार के गुर्गे जमीन की लूट में भी शामिल हो गए हैं
रांचीः राज्य के पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बाबूलाल ने कहा कि पहलेराज्य में कोयला और बालू की लूट होती थी, अब सरकार के गुर्गे जमीन की लूट में भी शामिल हो गए हैं. साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट पर हुए जहाज हादसे पर कहा कि जिस घाट पर यह घटना हुई है, उसे मुख्यमंत्री के गुर्गों ने पिछली नीलामी में अपने संरक्षण में लिया था. फिर इस फेरी सेवा से अवैध तरीके से पत्थर-चिप्स की तस्करी का काम शुरू किया. राज्य सरकार ने इस हादसे की घटना के लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. समिति में अपर समाहर्ता रैंक के सबसे ऊंचे अधिकारी हैं. दूसरी ओर डीसी का कहना है, कि यह घटना फेरी सेवा समदा घाट से हुई. फेरी सेवा दोपहर में शुरू हुई थी. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों के मुताबिक घटना रात 10:30 बजे हुई थी. साथ ही बाबूलाल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गरम घाट से फेरी सेवा शुरू हुई थी. जो कटिहार जा रही थी.
बाबूलाल ने कहा कि साफ है कि जब साहेबगंज डीसी ही झूठ बोल रहे हैं, तो उसके नीचे के अधीनस्थ अधिकारी मामले की क्या निष्पक्षता से जांच करेंगे. बाबूलाल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है,

