रामभक्तों के लिए बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने लगाया सेवा शिविर,कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम ने किया उद्घाटन
रांची: रामनवमी शोभा यात्रा में रामभक्तों के लिए बाबा विद्यापति स्मारक समिति एवं कोशी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कचहरी चौक पर सेवा शिविर लगाया गया है।

मुख्य अतिथि प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के द्वारा रामनवमी सेवा शिविर का उदघाटन किया गया।
शिविर में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा के द्वारा आदित्य विक्रम जायस्वाल को मिथिला पाग, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं झारखण्ड विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित निर्भय कांत झा शास्त्री को भी शिविर में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा ने मिथिला पाग, मोमेंटो और शाऊल देकर सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, निर्भय कांत झा शास्त्री, मिर्त्युन्जय झा, संतोष मिश्रा भावेश चंद्र मिश्रा शिवराम मिश्रा, भावेश चंद्रा, गौरीशंकर झा, टिंकू यादव, गोपाल ठाकुर प्रवीण मिश्रा रोहित कुमार सिंह संतोष मिश्रा, भानु कच्छप रमेश भारती, विकाश वर्मा, आदि भाग लेकर रामनवमी सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

