श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

रांची :श्याम तेरे मंदिर का बड़ा सुंदर नजारा है। खाटूधाम के परंपरा के अनुसार मंगलवार को कार्तिक शुक्ल एकादशी को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर संपूर्ण दिवस खुला था। सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का डाटा मंदिर में दर्शन के लिए लग गया 5:30 बजे की मंगल आरती के साथ ही भक्तों ने अपने आराध्य देव के आगे हाजिरी लगाकर अपनी मनोकामना अर्जित की। श्रृंगार दर्शन के बाद श्रृंगार आरती में भक्तों का भाव देखते ही बन रहा था। आज के दिन 12:15 के शंख आरती के बाद भी बाबा के पट खुले हुए थे । दोपहर 2:15 बजे विश्राम एवं श्रृंगार के लिए कुछ देर के लिए बाबा का पर्दा लगाया गया । साल में मात्र इसी दिन बाबा श्याम की सात आरती सुबह 5.30 बजे,8.30 बजे 12.15 बजे 7.00 बजे 8.30 बजे 12 बजे 2 बजे पंचदीप व शंख आरती की जाएगी। संपूर्ण मंदिर को सुगंधित फूल से एवं विद्युत साज से सजाया गया । बाबा के मंड के बाहर डेरी मिल्क चॉकलेट का अद्भुत श्रंगार देखते ही बन रहा था। पूरा मंदिर परिसर विद्युत की सजा से जगमग कर रहा था। कोलकाता एवं बेंगलुरु से विशेष इंपोर्टेड फूलों से बाबा का अनुपम दिव्य श्रृंगार किया गया। आज बाबा के जन्मउत्सव के अवसर पर बाबा श्याम को मेवा माला के रूप में काजू माला बादाम माला काजूबादाम मिक्स माला पिंक गुलाब पीला गुलाब पर्पल ऑर्किड ब्लू ऑर्किड रजनीगंधा मोती माला लाल गेंदा पीला गेंदा रजनी लहरिया गेंदा लहरिया की मोटी मोटी मालाओं से बाबा का अद्भुत श्रंगार किया गया। संध्या 6 बजे मंडल के सदस्य साकेत ढानढनिया नेहा ढानढनिया तुलसी विवाह की पूजन कार्य संपन्न करवाया।।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि श्री श्याम जयंती महोत्सव का मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ होकर सारी रात चला। बाबा श्याम की अखंड ज्योत तारा देवी राजेश प्रकाश कटारुका प्रज्वलित किया । इसके बाद विभिन्न तरह के फलों का प्रसाद मगहीपान एवं मेवा का भोग लगाकर बाबा श्याम को अपनी मनोकामना लगाई। इस अवसर पर रणधीर सुप्रिया शिवाय शिवांश जायसवाल बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया। विशेष श्रृंगार सेवा तारा देवी राजेश प्रकाश कटारुका ने निवेदित किया। फल की सेवा एक श्याम भक्त एवं पिंटू बरनवाल स्वीटी याना युवी बरनवाल द्वारा निवेदित की गई। रबड़ी प्रसाद की सेवा अन्नपूर्णा सरावगी स्वाति सरावगी द्वारा निवेदित थी। मगही पान सेवा सुभाष पोद्दार रौनक पोद्दार मुकेश बरनवाल द्वारा अर्पित किया गया। गिरिगोला सेवा मुकेश मित्तल एवं एक श्याम भक्त द्वारा निवेदित की गई। पंचमेवा भोग की सेवा सच्चिदानंद लाल एवं खुशबू के द्वारा निवेदित की गई। नवीन पोशाक की सेवा शारदा हर्ष उत्कर्ष लोहिया द्वारा निवेदित की गई। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में मेवा केक को रात्रि में काटा गया। कानपुर के राज रस्तौगी ने मीठे-मीठे भजनों से बाबा श्याम को रिझाया। सर्वप्रथम मंडल के सदस्यों द्वारा शुरुआत के सभी देवी देवताओं का भजन गाया। भजनों के श्रृंखला में गणेश जी गुरु जी हनुमान जी महाराज शंकर भगवान रानी सती दादी श्याम बाबा के भजनों को मंडल के श्रवण ढानढनिया सलज अग्रवाल साकेत ढानढनिया गौरव अग्रवाल मोनू पंकज गाड़ोदिया एवं अन्य ने भजन गाया। भक्तों के लिए ज्योत में आहुति देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित होने के बाद भक्तों के बीच निरंतर यह वितरण होते रहा। आज रात्रि में सभी के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी। प्रसाद के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। अरविंद सोमानी अभिषेक सरावगी रौनक पोद्दार संजय सराफ अंकित सिंह एवं अन्य ने सभी व्यवस्था में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *