आयुश कुमार सिन्हा ने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया
गोला पाठक टोला(जोड़ा शिवालय) निवासी संतोष कुमार सिन्हा एवं पुतुल सिन्हा के सुपुत्र आयुश कुमार सिन्हा ने सीबीएसई द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त की । आयुश कुमार सिन्हा डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट का छात्र है । आयुश ने अपनी भविष्य की योजना के संबंध में बताया कि मेरी दिलीईच्छा हैं बारहवीं के बाद आइआइटी करुँ , जिसकी तैयारी में मैं अभी से लगा हूँ। उसके इस सफलता पर उसके स्वजनों एवं माता पिता सहित उसके मामा आनंद कुमार बक्शी एवं जीवन कुमार बक्शी ने खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

