नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

अनूप कुमार सिंह
पटना। मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने किया।
आर्य कन्या उच्च विद्यालय परिसर से शुरू हुई जागरूकता रैली मछुआ टोली, दिनकर गोलंबर, राजेंद्र नगर होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। रैली में भाग लेने वाले लोगों ने बैनरों और पोस्टरों के जरिए नशे से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया और नशा छोड़ने की अपील की।
विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि “सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कर रही है। नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही है। युवाओं को हर हाल में नशे से मुक्त करना हमारा संकल्प है।”
स्कूल की छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए कहा, “नशा लोगों के लिए बेहद हानिकारक है। हम सभी को इस खतरे से बचाने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए सकारात्मक कदम बताया।
नशा मुक्ति दिवस का यह आयोजन लोगों में जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को सुदृढ़ करने का प्रयास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *