कांग्रेस नेता आलोक दुबे का ऑडियो वायरल, कर्मचारी को कॉल कर दे रहे धमकी

गणादेश ब्यूरो
रांची : कांग्रेस नेता आलोक दुबे का एक ऑडियो वायरल है, जिसमें वह खाद्य विभाग के एक कर्मी को धमकी एवं गालियां देते हुए सुने जा सकते हैं। सत्ताधारी गठबंधन के एक नेता के ऐसे आचरण पर चर्चा छिड़ गई है। हालांकि गणादेश ऐसे किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।राज्य में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार की मुश्किलें वैसे ही बढ़ी हुई है.पर कभी झामुमो तो कभी कांग्रेस नेता अपना कारनामा दिखाने में पीछे नहीं रह रहे हैं. ताजा मामला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आलोक दुबे का है. आलोक दुबे ने एक सरकारी कर्मचारी को कॉल कर उसे धमकी के साथ-साथ गालियां भी दी है. आलोक दुबे और सरकारी पदाधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में तेज से फ़ैल रहा है. इससे जनता की नजरों में कांग्रेस की छवि खराब हो रही है.
कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने किसी खाद्य आपुर्त्ति विभाग के पदाधिकारी को होलसेल में कुछ देने की बात कर रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं की यदि काम नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. आपके जैसे कितने आये और गये. आप मुझे जानते नहीं है. इसतरह तुम-ताम पर बातचीत होने लगी. जबकि पदाधिकरी बड़े ही शांति से बात कर रहे थे.
वहीं इस ऑडियो के संबंध में भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत झारखण्ड में हैं. यहाँ पर कांग्रेस और झामुमो के नेता खुलेआम पदाधिकरियों को धमकी देते हैं और उनसे पैसे लेते हैं.पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात करते हैं .
वहीं कांग्रेस नेता आलोक दुबे से जब उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *