शौच के लिए घर से निकली महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसौलिया गांव में सुबह शौच के लिए घर से निकली महिला से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसका महिला ने पुरजोर विरोध किया तो उसके साथ मारपीट किया गया। इस संबंध में पीड़िता बबीता देवी काल्पनिक नाम के बयान पर कलुआही थाना में कांड दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कही है कि जब वे सुबह करीब 6:00 बजे अपने घर से कुछ दूर बगीचा में शौच के लिए गई तो गांव के ही मिलियम यादव ने उनके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, जब वे इस का विरोध करते हुए चिल्लाई और लोगों को हल्ला किया तो उसे मुँह दबाकर जबरन झाड़ी में ले गया और जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। जहां भी महिला ने अपना अस्मत बचाने को लेकर विरोध किया तो शरीर पर पहने सभी कपड़े को फाड़ कर तार तार कर दिया। आगे महिला ने बताई है कि वे अर्ध नग्न हो गई। हल्ला सुनकर जब कुछ लोग आया तो बदमाश भाग निकला। वे भी भागकर घर पर गई तो घर पर भी कई लोगों के साथ दरिंदा आकर महिला की सास एवं देवरानी के साथ मारपीट किया जिससे वे लोग पूरी तरह जख्मी हो गए। जहां से सभी को पीएचसी कलुआही मे इलाज के लिए लाया गया। इलाज के बाद कलुआही थाना में लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई गई है। उक्त युवक का पहचान मिलियम यादव, गांव पुर्सोलिया, थाना कलुआही, जिला मधुबनी के रूप बताया गया है। जिस के संबंध मे बताया जा रहा है कि वे दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग है। उसके भय से गांव में कोई नहीं बोल पा रहा है। जबकि इस से पूर्व में भी वे कई अपराधी कांड में वह संलिप्त रहा है। गांव में घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। इस संबंध में कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया है कि मामला दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान जारी है। अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

