खूंटी जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने का यह सक्रिय प्रयास है: अर्जुन मुंडा
खूंटी: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत खूंटी जिला प्रशासन के सहयोग से सदर अस्पताल खूंटी में सभी सुविधाओ से लैस एक अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन मुहैया कराएगी। इस संबंध में गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे। मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी जिले में ये पहल सभी खूंटी जिला वासियों हमारे जनजातीय लोगों के लिए लाभकारी है। स्वास्थ्य सबसे अहम है और इसी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में ये पहल की जा रही है। इस पहल के लिए उन्होंने जिला प्रशासन और IOCL को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये प्रयास सुदूरवर्ती क्षेत्र में रह रहे हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्र भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उचित कार्य किए जा रहे हैं, सिकल सेल अनीमिया को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विशेषकर खूंटी जिले में ये प्रयास जनजातीय लोगों के लिए एक नया आयाम बनायेगी। खूंटी में निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। अत्याधुनिक CT स्कैन मशीन की स्थापना से लोगों को अब समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये क्रांति लोगों के जीवन me सकारात्मक बदलाव प्रदर्शित करेगी।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि आमजनों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के सक्रिय प्रयास किए गए हैं। अबुआ बुगीन स्वास्थ्य का वृहद स्वास्थ्य मेला इन्ही प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। जहां हजारों की संख्या में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराए गए। साथ ही मोबाइल केयर वाहन स्थानीय स्तर पर पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि IOCL के साथ किया जा रहा ये MOU पूरे खूंटी जिले के लिए एक सुदृढ़ पहल है। अब लोगों को अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि सेवाएं उनके क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा, जिसमें तेजस्विनी की बच्चियों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी सक्रिय प्रयासों से खूंटी जिले में सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था का बेहतरीन उदाहरण मिलेगा।
मौके पर कार्यकारी निदेशक सह राज्य प्रमुख IOCL ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत की एक महारत्ना कंपनी है जो अपने स्थापना काल से ही समाज के वंचित लोगों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रही है। इंडियन ऑयल सदैव ही “पहले इंडियन फिर ऑयल” की भावना से कार्यरत रहा है और समाज उत्थान के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़ के अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता हैं।
पिछले तीन वर्षो में इंडियन ऑयल, बिहार राज्य कार्यालय ने झारखंड राज्य मे अपने सीएसआर मद से लगभग 3.60 करोड़ रुपए कि राशि से कई सामाजिक उत्थान के कार्य किए हैं। इसमें सर्वाधिक खर्च स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदिढ़ करने में किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे खूँटी टर्मिनल में 02 एटीएफ़ टैंक लगाने का कार्य प्रगति पर है जिसके पूरा होने के बाद एटीएफ़ (एविएशन टरबाइन फ्युल) जिसका प्रयोग हवाई जहाज मे ईंधन के रूप मे किया जाता है की आपूर्ति इसी टर्मिनल से की जाएगी।

