तीरंदाज सुधीर सांगा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया
खूंटी: जिला समेत पूरे राज्य के लिए यह गर्व की बात है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी के प्रतिभावान तीरंदाज सुधीर सांगा ने मिनी ओपन नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में अंडर-13 कंपाउंड श्रेणी के 30 मीटर दूरी स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर खूँटी जिला एवं पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता गुंटूर, आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई थी।
इसके अलावा, जिले के दो अन्य युवा तीरंदाज सत्यम् महतो और रौनक राज (अंडर-10 आयु वर्ग) ने भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खूँटी जिला समेत पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह साबित करता है कि खूंटी जिला में प्रतिभा की कोई कमी नही है, हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है और हम सब को गौरवान्वित कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन ऐसे खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

