अररिया-गलगलिया रेललाइन निर्माण में आयेगी तेजी,डीआरएम ने दिए निर्देश

गणादेश रिपोर्टर
अररिया :कटिहार मंडल रेल के डीआरएम शुभेन्दु कुमार चौधरी ने अररिया रेलवे स्टेशन सहित अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन के निर्माणाधीन कार्यों का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अररिया रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रैंक पॉइन्ट के कार्यों का जायजा लेते हुए रैक पॉइन्ट की कमी को देखते हुए अधिकारियों को सात दिन के अंदर रैक पॉइन्ट कम्प्लीट करने का निर्देश दिया।इसके अलावे सुरक्षा और सफाई व्यवस्था का भी डीआरएम ने जायजा लेते हुए अधिकारियों को विशेष हिदायत दी।
डीआरएम ने अररिया-गलगलिया रेल लाइन में नये रेलवे स्टेशन रहमतपुर का भी जायजा लिया और चल रहे निर्माण काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया।रहमतपुर स्टेशन सहित रेलवे कर्मचारियों के लिए तैयार हो रहे भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण डीआरएम ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और निर्माण कार्य मे लगी एजेंसी के कर्मचारियों को कई तरह के निर्देश देते हुए मापदण्ड के अनुसार काम करते हुए गति देने का आदेश दिया।
मौके पर बोलते हुए डीआरएम शुभेन्दु कुमार चौधरी ने कहा कि अररिया रेलवे स्टेशन पर रैक पॉइन्ट का काम चल रहा है और रैक पॉइन्ट की कमी है,जिसको लेकर निर्माण कार्य करा रही एजेंसी को एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया।डीआरएम ने अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन निर्माण कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अर्थवर्किंग का काम अंतिम स्टेज में है साथ ही बिल्डिंग सहित अन्य निर्माण कार्य मे भी एजेंसी लगी हुई है।उन्होंने रेल कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता के निम्न स्तर पर होने के सवाल को सिरे से खारिज किया और कहा कि रेलवे के अभियंताओं की टीम समय-समय और रेलवे के मापदंड के अनुसार चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *