आरा ने पूरे बिहार में किसान मजदूर साथियों की आवाज बुलंद की:सुदामा प्रसाद

भोजपुर(आरा) आरा लोकसभा चुनाव में मतगणना के बाद नए सांसद महागठबंधन के प्रत्याशी व तरारी के दो बार के विधायक रहे सुदामा प्रसाद ने जीत दर्ज की।जिनको जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। देर रात मतगणना की समाप्ति के बाद उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। सुदामा प्रसाद ने वर्तमान सांसद व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह को ₹59000 मतों से पराजित किया। वहीं गणादेश से बातचीत के क्रम में इस जीत को पूरे भोजपुर की जनता की जीत बताते हुए सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह जीत किसान मजदूर की जीत है। यह जीत उन तमाम बेरोजगारों की जीत है। जिन्होंने एनडीए गठबंधन के खिलाफ महागठबंधन को समर्थन दिया। क्योंकि बेरोजगारी व महंगाई अपने चरम पर है। वही इस जीत में महागठबंधन के सभी साथियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके मेहनत का परिणाम है कि इस बार आरा लोकसभा क्षेत्र में बदलाव हुआ है।वह अब विधानसभा से लोकसभा में पहुंचकर किसान मजदूरों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। वही वर्तमान सांसद पर कटाक्ष करते हुए सुदामा प्रसाद ने कहा कि उन के द्वारा केवल विकास कागज पर किया गया। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। इसलिए जनता ने उनको वापस भेजने का काम किया है। वह अब जिले के विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *