नये मतदाताओं से अपने बूथ पर जाकर अपना नाम चेक करने की अपील
खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात अपना सेल्फी लेकर नये मतदाताओं से भी अपने बूथ पर जाकर अपना नाम चेक करने की अपील की सूची में कुछ त्रुटि होने पर तुरंत बीएलओ से संपर्क करने की बात कही मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी ईआरओ व एईआरओ उपस्थित भी उपस्थित रहे।
मतदाता सूची के प्रकाशन पर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर मतदाता सूची/EPIC के साथ सेल्फी अपने सोशल मीडिया पर हैशटैग #lamReadyToVote के साथ पोस्ट किया। समय : 11.00 से 12.00 बजे तक एक घंटे का सोशल मीडिया महाअभियान चलाया गया।
इस दौरान खूंटी के बूथों में मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर मतदाता सूची/ EPIC के साथ सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की।

