दिव्यांग नौकरानी को अमानवीय यातना देने वाले पर हो सख्त कार्रवाई : एपी साहु
रांची। सदान विकास पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष अमेरिका प्रसाद साहू ने एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी व भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा घर में काम करने वाली नौकरानी को अमानवीय यातना देने की घटना की निंदा की है। श्री साहू ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि राजधानी के अरगोड़ा क्षेत्र में रहने वाली भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा घर में काम करने वाली दिव्यांग नौकरानी
के साथ मारपीट करना, उसे गर्म लोहे से दागना अमानवीय कृत्य है। यह भाजपा नेत्री की पाशविक प्रवृत्ति का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग नौकरानी (आदिवासी युवती) के शरीर पर दर्जनों जख्म के निशान भाजपा नेत्री सीमा पात्रा के अत्याचार की कहानी बयां करती है।
श्री साहू ने कहा कि घर का काम करने वाली दिव्यांग युवती को अमानवीय यातनाएं देने की घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक का टीका है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाली वहशी महिला नेत्री की करतूत अक्षम्य है।
उन्होंने कहा कि मानव तस्करों और बिचौलियों की सक्रियता से झारखंड के गुमला, सिमडेगा, खूंटी सहित अन्य जिलों के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से आदिवासी युवतियां दलालों के चंगुल में फंस कर शोषण का शिकार होती रहती हैं। राज्य सरकार को इस पर रोक लगाने की दिशा में अविलंब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
श्री साहू ने कहा कि घरों में काम करने वाली युवतियों (कर्मियों) के निबंधन की व्यवस्था का प्रावधान सरकारी स्तर पर किया गया है, ताकि प्रशासन को यह पता रहे कि कौन युवती कहां पर काम कर रही है। कई सामाजिक संगठन भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर रोक के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बावजूद इसके, ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। घरों में मौजूद पाशविक प्रवृत्ति के मालिकों की मनोदशा का अंदाज लगाना मुश्किल होता है।
श्री साहू ने कहा कि यह विडंबना ही कही जाएगी कि घरेलू नौकरों/नौकरानियों के कल्याण व पुनर्वास के लिए सरकारी स्तर पर कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा है।
घर के मालिकों द्वारा नौकरानी के साथ इस तरह की घृणित घटना को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

