वार्षिकत्सव सह वार्षिक पुरस्कार वितरण दिवस समारोह मनाया गया

रांची : संत जी. एम. स्कूल सेन्ट्रल स्ट्रीट, हिंदपीढ़ी में बड़े धूम धाम से सांस्कृतिक के साथ, वार्षिकत्सव सह वार्षिक पुरस्कार वितरण दिवस समारोह मनाया गया l शिफा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी पंजीकृत द्वारा संचालित है । इस कार्यक्रम में वर्ग प्री नर्सरी से लेकर वर्ग आठ तक में शामिल फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, बेस्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू राइटिंग, ड्राइंग, अटेंडेंस और मैट्रिक परीक्षा 2024 में 90% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया l जिसमें लगभग 124 बच्चे पुरस्कृत हुए l इस मौके पर स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया और उनके समक्ष विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों का मन मोह लिया गया l सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की जम कर तारीफ किया और बच्चों के लिए तथा स्कूल को काफी दुआएं दिए l साथ ही बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कार दे कर बच्चों का मान सम्मान और हौसला बढ़ाया l स्कूल के डायरेक्टर मो अर्श और स्कूल की प्रिंसिपल नसीमा अर्श ने अपने भाषण में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अच्छे अच्छे टिप्स बताए और उन्हे ढेर सारी शुभकामनाएं दिए l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयद अंसारुल्लाह पैरामाउंट हाई स्कूल के डायरेक्टर, महताब अंसारी अफाक अकादमी के डायरेक्टर, सलमा अंसारुल्लाह पैरामाउंट हाई स्कूल की प्रिंसिपल, मो. हसनैन हैदर समाज सेवक, तहसीन मेम पैरामाउंट हाई स्कूल की वाइस प्रिंसिपल, एवम संत जी. एम. स्कूल के डायरेक्टर मो अर्श, प्रिंसिपल नसीमा अर्श और स्कूल के सारे शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं और पूरा स्कूल परिवार मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *