सीएम नीतीश के हमलावर का हाथ काटने 1.11 लाख रुपए ईनाम, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर की घोषणा
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को बख्तियारपुर में हुए हमले से जदयू कार्यकर्ता आक्रोश में हैं। सीतामढ़ी जिले के एक शख्स ने तो हमलावर का हाथ तोड़नेवाले को एक लाख ग्यारह हजार रुपए का इनाम देने तक का ऐलान कर दिया है। कहा है कि यह हमला सीएम पर नहीं, पूरे बिहार पर हुआ है। इस इनाम का ऐलान करनेवाले शख्स का नाम चंदन सिंह सम्राट है। वो खुद को जदयू के युवा नेता बताते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। चंदन ने अपने वीडियो में कहा है कि सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है। इसको लेकर युवाओं को आगे आना चाहिए। बिहार के सभी क्रांतिकारी युवा साथियों से अपील है कि जो सबसे पहले इसका (सीएम पर हमला करनेवाले का) हाथ तोड़ेंगे, उसे 1 लाख 11 हजार का नकद इनाम देंगे। जदयू नेता ने साथ ही पुलिस-प्रशासन से अपील की है कि इस बड़ी साजिश के पीछे कौन है, 24 घंटे के अंदर इसका पता लगाया जाए। साथ ही पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद उस युवक पर कड़ी नजर रखी जाए।

