मशरूम उत्पाद से महिलाएं आत्मनिर्भर बन पीएम मोदी के सपनों को साकार करेगी :अन्नपूर्णा देवी
एपीपी एग़ीगेट खूंटी झारखंड के मशरूम उत्पाद की सराहना की
नई दिल्ली: केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने दिल्ली आवास पर कहा कि मशरूम उत्पाद के माध्यम से महिलाएं घर बैठे आत्मनिर्भर बन सकती है और अपना जीविकोपार्जन को बेहतर बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि एपीपी एग्रीगेट इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पौष्टिकता से भरपूर मशरूम उत्पाद को प्रधानमंत्री पोषक योजना से जोड़कर विद्यालयों में इसे लागू करने का प्रयास करूंगी ।
इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि हमारा फर्म मशरूम बीज उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मशरूम उत्पाद से विविध प्रकार के सामग्रियां बरी, पापड़, अचार, बरी, बिस्कुट, लड्डू आदि का निर्माण कराकर बाजार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की लाखों महिलाओं को फर्म द्वारा प्रशिक्षित कर उन्हें प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।
इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार भी मौजूद थे।

