खूंटी की अन्ना बोदरा तसर खेती के ज़रिए अपनी आय वृद्धि के साथ अन्य किसानों को भी तसर पालन से जोड़ने का कर रही कार्य

खूँटी जिले के मुरहू प्रखण्ड के ऐतरे गाँव की अन्ना बोदरा तसर खेती के ज़रिए अपनी आजीविका को बढ़ावा दे रही हैं।  चम्पाबा सखी मंडल के ज़रिए अन्ना आजीविका मिशन से जुड़ीं। वह 2019 से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत तसर की खेती कर रही है। इस वर्ष 1400 रुपये की लागत में 100 DFL से उन्होंने 4200 तसर गोटियों का उत्पादन किया जिससे उन्हें 10 हज़ार रुपये की आमदनी हुई।

अन्ना उत्साहित होकर बताती हैं, “वैज्ञानिक तरीके से तसर की खेती कर हमें कम लागत में बड़ा मुनाफा हो रहा है। साथ ही, हम यहाँ बेसिक बीज उत्पादन यूनिट में काम कर अन्य किसानों को बीज/DFL बेचने का भी कार्य कर रही हैं।

महिलाओं को उचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें बेहतर खेती प्रणाली से अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षित होकर न केवल अपनी आय वृद्धि कर रही हैं बल्कि अन्य किसानों को भी परियोजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित कर रही हैं।

कल तक जिन महिलाओं का जीवन घर तक ही सीमित था, आज वही ग्रामीण महिलाएँ सखी मंडल के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धूरी बन रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *